रिश्ता शर्मसार: बेटे ने की मां की हत्या, हरबर्टपुर में आग से महिला की मौत, बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज-Newsnetra


विकासनगर। हरबर्टपुर के रामबाग, वार्ड संख्या-05 स्थित मीना जैन वाली गली में शनिवार को एक घर में आग लगने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विकासनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, घर के एक कमरे में महिला का शव बुरी तरह जली अवस्था में मिला। मृतका की पहचान संजय सिंह राणा ने अपनी पत्नी सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा (उम्र लगभग 51 वर्ष) के रूप में की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया और साक्ष्य संकलन कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल को सील कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि मृतका का पति पूर्व सैनिक है, जो वर्तमान में डाकपत्थर बैराज में कार्यरत है। घटना के समय घर पर सिर्फ मृतका और उनका बेटा घर पर ही मौजूद थे। मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर बेटे मनमोहन राणा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के पीछे का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।