रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में ‘बाड़ाहाट’ (त्रैमासिक मुखपत्र) के चतुर्थ संस्करण का विमोचन-Newsnetra


आज दिनांक 29.08.2025 को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी का त्रैमासिक (अप्रैल-जून) मुखपत्र ‘बाड़ाहाट’ (न्यूज लेटर) का विमोचन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र पाल सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। महाविद्यालय का ‘बाड़ाहाट’ त्रैमासिक मुख- पत्र का चतुर्थ संस्करण महाविद्यालय द्वारा विगत तीन महीनों में किए गए शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्रियाकलापों के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण शैक्षिक वातावरण में विद्यार्थियों के सैद्धांतिक, व्यावहारिक क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा किए गए सतत प्रयासों का प्रतीक है।

मुख-पत्र महाविद्यालय की सूचनाओं के आदान-प्रदान का प्रमुख स्रोत है ताकि छात्र-छात्राओं कों महाविद्यालय की गतिविधियों में अधिक से अधिक जुड़ने हेतु प्रेरित किया जा सके, साथ ही अभिभावकों एवं समाज के साथ अधिकाधिक जुड़ाव स्थापित कर महाविद्यालय के उद्देश्यों कों प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. बच्चन लाल, डॉ. बिपेन्द्र रावत, डॉ. ऋचा बंधानी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. दीपक भंडारी, डॉ. चंद्र मोहन कोटनाला, डॉ. हरीश यादव, डॉ. रामधन नौटियाल एवं श्री धनेश्वर नेगी आदि महाविद्यालय के शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।