तीन राज्यों के लिए सिरदर्द बना लुटेरा सागीर चढ़ा एसटीएफ के हत्थे-Newsnetra
- कुख्यात लुटेरे की उत्तराखंड में की गई एक लूट की घटना
- लुटेरे की अन्य राज्यों में की गई 37 लूट की घटनाओं पर पड़ी भारी
- जेल की सलाखों के पीछे भेज कर ही रही उत्तराखंड पुलिस|
उत्तराखंड एसटीएफ ने अपनी मैन्युअल पुलिसिंग का फिर मंगवाया लोहा- कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार| विगत सप्ताह से एसटीएफ की टीम द्वारा दिल्ली में डाला गया था डेरा| जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के पकड़े गए इस हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 38 लूट और चोरी व हत्या के प्रयास के मुकदमे |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में दर्जनों लूट की घटना करने वाले एक कुख्यात इनामी गिरफ्तारी के लिए विगत 1 वर्ष से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी परंतु यह शातिर लुटेरा पुलिस की पकड़ से लगातार बच रहा था |