Uttarakhand News: मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे भाजपा नेताओं का हंगामा, रोके जाने पर भड़के नेता- Newsnetra
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाामी के हरिद्वार दौरे के दौरान डाम कोठी में कुछ समय विश्राम के समय उनसे मिलने मिलने पहुंचे भाजपा जिलाधयक्ष समेत नेताओं को भीतर प्रवेश पर रोक दिये जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। जिस पर एसपी सिटी ने नाराज भाजपा नेताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जिलाध्यक्ष समेत नेताओं ने उनको रोके जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिनको बाद में मना लिया गया, लेकिन पूरे मामले में भाजपा नेताओं ने चुप्पी साधो रखी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बुधवार को हरिद्वार दौरा था। इसी दौरान महामंत्री राज्य अतिथि गृह डाम कोठी मायापुर हरिद्वार में कुछ समय के लिए रूके।
इसी दौरान जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चैधरी समेत अन्य नेता जब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे, तभी पुलिस अधिकारी ने नेताओं को भीतर जाने से रोक दिया। जिससे नाराज भाजपा नेता नाराज हो गये। जिन्होंने डाम कोठी के बाहर हंगामा करते हुए उन्हें रोके जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई। जिसकी जानकारी लगते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हंगामा कर रहे भाजपा नेताओं को शांत करते हुए समझाने का प्रयास किया। लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष समेत नेताओं ने उन्होंने रोके जाने पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की। लेकिन बाद में एसपी सिटी ने नाराज नेताओं को मनाते हुए शांत किया। मीडिया ने जब भाजपा जिलाधयक्ष से मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए चुप्पी साध ली।