Breaking News : चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका ज्योत सिंह बिष्ट समेत 50 लोगों ने छोड़ी पार्टी | “आप” की कार्यशैली पर उठाए सवाल- Newsnetra
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है।
आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संगठन समन्वयक ज्योति सिंह बिष्ट समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वाले प्रदेश प्रवक्ता आरती रतूड़ी, राजेंद्र, कमलेश रमन सहित कई नेता है। जोत सिंह बिष्ट ने फोन पर हुई बातचीत में बताया है कि पूरे प्रदेश भर में आज तकरीबन 50 से ज्यादा नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ रहे हैं।
“आप” की कार्यशैली पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से कार्यकारिणी भंग है लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में इसको लेकर कोई कामकाज आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि आहत होकर उन्हें आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा है। हालांकि यह सभी नेता किस दल का रुख करेंगे यह अभी साथ नहीं हो पाया है। लेकिन समन्वयक संगठन ज्योति सिंह बिष्ट ने इतना कहा है कि अभी सोचा जा रहा है।
बता दें कि ज्यादातर नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए थ। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सभी नेता जल्द ही किसी दूसरे दल का दामन थामेगे। सूत्र बताते हैं कि यह सभी नेता जल्द ही घारवापसी करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे।