द्वारीखाल-दुगड्डा प्रखंड के अन्तर्गत सिराई- जौली, अटल ग्राम सड़क योजना का पुनर्निर्माण व डामरीकरण हो-Newsnetra
लगभग 8 साल पहले दुगड्डा प्रखंड के सिराई-जौली तक अटल ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा किया गया था।जिसकी दूरी 5-6 किलोमीटर है।लेकिन अभी तक ग्रामीण मरम्मत, रखरखाव व डामरीकरण को तरस रहे हैं। सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है,सड़क पर चलना कष्टदायक हो गया है।सड़क पर जगह-जगह भूमि कटाव,भूस्खलन, झाड़ी आदि है।इस सड़क के निर्माण होने से गांव का पुराना पैदल रास्ता भी मलवा आदि से दब गया है।सड़क तहस नहस की स्थिति में है।गाँव में भवन सामाग्री, राशन आदि भी घोड़े खच्चर या स्वयं सिर पर ढोना होता है।बड़ी विकट स्थिति में हैं। गाँव वाले चाहते हैं कि इस सड़क का शीघ्र डामरीकरण आदि कार्य यथाशीघ्र हों, ताकि इन तीन-चार गांवों को परेशानी से न जूझना पडें। यह क्षेत्र लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधीनस्थ आता है।
अब यह संशय बना हुआ है कि यह सड़क कब तक मरम्मत व डामरीकरण होगी या लम्बा इन्तजार करना होगा।ये भविष्य के गर्भ में है।
लोक निर्माण विभाग दुगड्डा व स्थानीय विधायक यमकेश्वर से मांग है कि इस सिराई- जौली सड़क का रखरखाव व डामरीकरण कराने का अविलम्ब प्रयास करें।