उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल में लगे जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे-Newsnetra
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है, जहां सेब के कास्तकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सेब की कम कीमतों से नाराज कास्तकारों ने “जिला प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए हैं। उनकी नाराजगी का प्रमुख कारण कोल्ड स्टोरेज संचालकों द्वारा मनमाने दाम तय करना है, जिससे उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है कि इस आक्रोश से एक दिन पहले ही महामहिम राज्यपाल ने “ऐप्पल फेस्टिवल” का उद्घाटन किया था। कास्तकारों ने ऐप्पल फेस्टिवल का विरोध करते हुए यह मुद्दा उठाया कि त्योहार तो मनाया जा रहा है, लेकिन उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। हर्षिल क्षेत्र में सेब की खेती एक प्रमुख आजीविका का साधन है, और किसान इस समय अपने उत्पाद की उचित कीमत न मिलने से काफी परेशान हैं।