Breaking News मंगलौर में 26 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार-Newsnetra
- मंगलौर में 26 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
- एसटीएफ और मंगलौर की संयुक्त टीम ने पकड़ा
- मंगलौर-देहरादून के पैडलरों के जरिये बेचता था स्मैक
- श्यामपुर थाना क्षेत्र से पूर्व में स्मैक मामले में जा चुका जेल
हरिद्वार। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मंगलौर पुलिस टीम के साथ सूचना पर एक स्विफ्ट डिजाइर कार से एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से 257 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 26 लाख बताई जा रही है। स्मैक तस्कर पूर्व में भी श्यामपुर थाना क्षेत्र से स्मैक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजाइर कार सवार स्मैक तस्कर यूपी से भारी मात्रा में स्मैक लेकर मंगलौर पहुंच रहा है।
इस सूचना को एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गम्भीरता से लेते हुए सूचना से मंगलौर पुलिस को अवगत कराते हुए संयुक्त टीम गठित करते हुए बताये गये नम्बर की स्विफ्ट डिजाइर कार को घेर घोट कर पकड़ लिया। पुलिस टीम ने कार से 257 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने स्मैक तस्कर से बरामद की गयी स्मैक की बाजार में कीमत 26 लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान स्मैक तस्कर ने अपना नाम जान आलम पुत्र शमीम निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह स्मैक यूपी से लेकर मंगलौर और देहरादून के अपने पैडलरो के माध्यम से स्मैक बेचता है और वर्ष 2022 में श्यामपुर थाना क्षेत्र से 95 ग्राम स्मैक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते कार को सीज कर दिया। पुलिस ने तस्कर को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।