Breaking News: बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर हरिद्वार के एस एस पी ने यह चेतावनी
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बच्चों के हित में आगामी बोर्ड परीक्षाओं कों ध्यान मे रखते हुए,यह कदम उठाया कि अगर डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षार्थियों को परेशानी हुई तो हरिद्वार पुलिस कि कार्रवाई हर हाल मे होंगी, उन्होंने स्पस्ट कर दिया है कि न्यायालय के गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित डेसीबल एवं निश्चित समयावधि तक ही डीजे बजेंगे और जो गाइडलाइन का पालन नही करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही का होना तय है एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति बेहद सख्त नजर आ रहे हैं तो वहीं जनता के हित के प्रति भी बेहद संजीदा रहते हैं।
![Breaking News: बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर हरिद्वार के एस एस पी ने यह चेतावनी 4 screenshot 2024 02 17 20 27 07 23 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b655091264867484555213240177295919959731](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-17-20-27-07-23_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b655091264867484555213240177295919959731.jpg)
इसके लिए प्रत्येक थाने में एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई है जिसका काम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते हुए तेज साउंड सिस्टम को बंद कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने का रहेगा।
एसएसपी डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करते हुए तेज साउंड सिस्टम की आवाज से परेशान होने पर परीक्षार्थियों/अभिभावकों को अगर कहीं रात्रि 10:00 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजता है तो 112 अथवा निकटतम थाने या एसएसपी आवास में शिकायत करने हेतु आग्रह किया गया है
![Breaking News: बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर हरिद्वार के एस एस पी ने यह चेतावनी 5 screenshot 2024 02 17 20 28 21 39 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe75617072596063944718983192118502649695](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-17-20-28-21-39_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe75617072596063944718983192118502649695-784x694.jpg)