देहरादून से संवाददाता रितिका पयाल राणा: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी मंच देहरादून के प्रदेश प्रवक्ता ने पत्र जारी करते हुये बताया कि अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवम प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूरी द्वारा सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के नरेश चन्द्र भट्ट को कुमाऊँ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जगमोहन सिंह नेगी कहा कि नरेश भट्ट पिछले कई वर्षों से राज्य आंदोलनकारी मंच व हमारे घटक संगठनों के सभी कार्यक्रमों में बराबर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते आ रहें है।
प्रचार मंत्री सुदेश सिंह ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी हित के साथ ही संगठन के लियॆ मजबूती से कार्य करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। जब तक उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के सपनो का उत्तराखंड नही बन जाता तब तक संगर्ष जारी रहेगा.
प्रदेश हित ओर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हित प्रमुखता मे रहंगे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच का बहुत जल्दी ही कुमाऊँ मंडल में विस्तार किया जायेगा। कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी ने कहा कि जल्द ही कुछ जिलों में अध्यक्ष की नियुक्तिहोनी है कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पारिवारिक मजबूरी के चलते समय नहीं दें पा रहें है।
नरेश भट्ट ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिला प्रवक्ता Kbhi महासचिव आदि सभी पदों पर योग्य उत्तराखंड राज्य आन्दोल कारियो को नियुक्त किया जायेगा और राज्य आंदोलनकारियों की मांगों के साथ ही प्रदेश हितों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।