डिजिटल उत्तराखंड की ओर कदम: मुख्यमंत्री ने विभिन्न ई-गवर्नेंस परियोजनाओं का शुभारंभ किया-Newsnetra
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी एवं दक्ष बनाना और जनता को डिजिटल सेवाएं सुलभ रूप से उपलब्ध कराना है।
प्रमुख डिजिटल परियोजनाएं
1. ई-ऑफिस प्रणाली –
सचिवालय में कागज रहित कार्यालय (Paperless Office) को बढ़ावा देने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। इससे फाइलों की आवाजाही में तेजी आएगी और कार्य की पारदर्शिता बढ़ेगी।
2. डिजिटल पोर्टल्स एवं मोबाइल एप्स –
विभिन्न विभागों के लिए पोर्टल और एप्लिकेशन विकसित किए गए हैं, जिनसे नागरिक सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच संभव हो सकेगी।
3. ई-जन शिकायत निवारण प्रणाली –
नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु एक एकीकृत डिजिटल मंच का शुभारंभ किया गया।
4. डिजिटल डाटा मैनेजमेंट –
सभी विभागों के डाटा को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर सुरक्षित रखने और साझा करने के लिए आधुनिक डाटा प्रबंधन प्रणाली लागू की गई।
मुख्यमंत्री का वक्तव्य
श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “डिजिटल परिवर्तन के इस युग में राज्य को ई-गवर्नेंस के माध्यम से नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने में सबसे आगे होना चाहिए। ये परियोजनाएं उत्तराखंड को डिजिटल रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएंगी।”
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, और विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

