घोषणाओं के बीच दुर्दशा की कहानी: रिखणीखाल में जर्जर पंचायत भवन का हाल-Newsnetra
वैसे तो पूरे प्रदेश में पंचायत भवनों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है,अभी फिलवक्त रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम पंचायत नावेतल्ली के पंचायत भवन की खस्ताहाल स्थिति की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत नावेतल्ली का पंचायत भवन जिसे अब पंचायत सचिवालय के नाम से भी पुकारा जा रहा है,यह भवन सन 2008 में निर्मित हुआ था।तब से अभी तक कभी-कभार भवन की बाहरी खाल पर रंग रोगन तो जरूर हुआ है लेकिन अंदरुनी हालत व बनाते समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया।काफी सालों से पंचायत भवन लीकेज है,छत से पानी टपकता है,सरिया पर जंक लगा दिखाई देता है,छत व दीवारों का भी प्लास्टर झड़ रहा है,दीवारों पर भी मानचित्र जैसी आकृतियां दरार के रूप में दिखाई देती हैं। फर्श भी जगह जगह उखड़ गया है,जमीन भी धंस गयी है,खिड़की दरवाजे सड़गल व दीमक से ग्रसित हैं।
इस बाबत जिलाधिकारी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी खंड विकास अधिकारी आदि हुक्मरानों को ई मेल भेजे,लेकिन समय बीतता रहा,हुआ कुछ नहीं, सिर्फ मुगली घुट्टी पिलाने के सिवाय।जो पत्र भेजे हैं उनका विवरण ये है-28/06/2023,19/11/2023,19/12/2023,12/02/2024 व सी एम हेल्पलाइन 022924-4-512253 दिनांक 18/02/2024 ।तत्पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी गढ़वाल ने अपने पत्र संख्या 3200/सात-2/लेखा/2023-24 दिनांक 06/03/2024 को निदेशक, पंचायतीराज, देहरादून को वित्तीय स्वीकृति के लिए पत्र भेजा। लेकिन 5-6 महीने बीतने के बाद भी वह वित्तीय स्वीकृति का पत्र वापस मुड़कर नहीं आया।
इसी परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों ने निदेशक पंचायतीराज देहरादून, जिलाधिकारी गढ़वाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी गढ़वाल को ईमेल स्मरण पत्र भेजा है कि हमारे इतने सारे पत्रों की क्या प्रगति हुई है?तथा पुनः अनुरोध किया है कि शीघ्र पंचायत भवन के लिए धनराशि अवमुक्त कराकर मरम्मत व निर्माण कार्य करने की प्रबल अपेक्षा की है।