चारधामों के नाम का दुरुपयोग रोकने पर सख्त कानून: मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में संतों की खुशी-Newsnetra
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में चारों धामों के नाम का दुरुपयोग रोकने एवं कार्रवाई के लिए कड़े कानून बनाने को लेकर जारी हुए प्रस्ताव पर महामंडलेश्वर, महंतों और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने आज बैठक कर खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से चारधामों के साथ अन्य ट्रस्ट या समितियों के नाम का कोई दुरुपयोग नहीं कर सकेगा। संतों एवं महंतों ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने का निर्णय लिया और इसे लेकर उन्होंनेजिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को ज्ञापन सौंपा।