स्वच्छ और स्वस्थ दून के कर्म पथ पर निकले छात्र- Newsnetra
स्वच्छ दून स्वस्थ दून को धरातल पर उतारने के लिए छात्र अपने कर्म पथ पर निकल पड़े हैं और गली मोहल्ले स्कूल और बाज़ारों में सफाई अभियान को मुखर करते हुए रक्तदान महादान का बीड़ा भी उठा रहे हैं।
छात्रों का ये कारवाँ देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से निकलकर अपने मज़बूत मंसूबों को बयान कर रहा है। मौका है सात दिनों तक चलने वाले एनएसएस विशेष कैम्प का, जिसके ज़रिये छात्र छह वर्गों में बंटकर माता बाला सुंदरी, भदराज सहित डाटकाली, टपकेश्वर, शाकुम्भरी देवी और सुरकंडा देवी में सफाई अभियान चला रहे हैं ताकि समाज को स्वच्छ और बेहतर स्वास्थ्य का सन्देश दे सकें। इसके अलावा विशेषज्ञ वार्ता के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ तरुण पराशर ने ओटीसी चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी छात्रों के साथ साझा की।
साथ ही, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान किया गया और रैली निकालकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वहीं सुभारती हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सात दिन तक चलने वाले एनएसएस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाना है ताकि सहभागिता से स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सके। शिविर के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सन्देश कुमार और विशिष्ठ अतिथि उप प्रधान अंकित शर्मा, बीडीसी सदस्य निर्मला ने एनएसएस शिविर को लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।
वहीं, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि एनएसएस शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराना है साथ ही आम जनमानस को भी जागरूक करना है। शिविर का आयोजन एक मार्च तक होगा, जिसमें मतदाता जागरूकता, पौधरोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र कुमार और गुंजन भटनागर सहित डीन छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।