Sumit Nagal Australian Open 2024 : ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारत के टेनिस प्लेयर सुमित नागल ने रचा इतिहास – News Netra
भारत के सुमित नागल ने दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में हराकर अपने कैरियर में पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. 26 वर्ष के नागल क्वालीफायर के रास्ते मुख्य ड्रॉ में पहुंचे हैं . उन्होंने 31वीं वरीयता प्राप्त बुबलिक को दो घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6 . 4, 6 . 2, 7 . 6 से मात दी . नागल आस्ट्रेलियाई ओपन में पहली बार दूसरे दौर तक पहुंचे हैं . वह 2021 में पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डास बेरांकिस से 2 . 6, 5 . 7, 3 . 6 से हार गए थे. विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज नागल अपने कैरियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम का दूसरा दौर खेलेंगे . वह 2020 अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में डोमिनिक थिएम से हारे थे जो बाद में चैम्पियन बने.
सुमित से पहले भारत के रमेश कृष्णन ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने सिंगल्स ड्रॉ में किसी सीडेड खिलाड़ी को हराया था. लेकिन अब, सुमित ने इतिहास रचते हुए 1989 के बाद पहली बार ऐसा किया, जब किसी भारतीय ने सीडेड खिलाड़ी को शिकस्त दी. इस जीत के ज़रिए सुमित पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे. इससे पहले नागल 2021 में टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से हार गए थे. सुमित को बेरांकिस के खिलाफ 2-6, 5-7, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
Sumit Nagal Australian Open 2024 : कुछ ऐसा दिखा ऐतिहासिक पल
सुमित की जीत का वीडियो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में सुमित काफी खुश दिखाई दिए. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी ने अलेक्जेंडर बुबलिक से हाथ मिलाया. इसके बाद वो जाकर अपनी चेयर पर बैठ गए, जहां दर्शक उनके लिए चियर कर रहे थे.
Sumit Nagal Australian Open 2024 : भारतीय खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल ने बबलिक के खिलाफ शुरुआत से शानदार प्रदर्शन किया। वो सर्विस ब्रेक करने तक पहुंचे, लेकिन बबलिक ने वापसी करके इसे 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि, नागल ने सेट में दो और ब्रेक करके जल्द ही 4-1 की बढ़त बनाई। नागल ने जल्द ही सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में नागल ने जल्दी ब्रेक करके 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीसरे सेट में नागल ने एक बार फिर ब्रेक हासिल किया। आखिरी सेट में नागल 5-4 से आगे थे। नागल के पास सेट और मैच अपने नाम करने का मौका था, लेकिन बबलिक ने सर्विस ब्रेक करने में कामयाबी हासिल करके मैच टाई ब्रेकर में बढ़ा दिया।
नागल ने जीता मुकाबला
टाई-ब्रेकर में नागल ने 6-3 की बढ़त बना रखी थी। भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने तीन मैच प्वाइंट हासिल किए, लेकिन बबलिक ने दो प्वाइंट बचाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। अंत में नागल मैच जीतने में सफल रहे। बबलिक ने 9 डबल फॉल्ट और 44 अनफोर्स्ड एरर किए, जो उनकी हार की प्रमुख वजह रहा।
वहीं, उन्होंने 41 विनर्स लगाए, जो कि नागल से 12 ज्यादा थे व 13 ऐस लगाए। मगर यह बबलिक के नागल से आगे निकलने के लिए काफी नहीं थे।
नागल अब किससे भिड़ेंगे
सुमित नागल का दूसरे दौर में मुकाबला चीनी वाइल्डकार्ड जनचेंग शांग और मैकेंजी डोनाल्ड के विजेता से होगा। 26 साल के नागल ने बबलिक के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। नागल की रैंकिंग 137 है और उनसे 110 स्थान आगे बबलिक हैं, जिनकी रैंक 27 है।
By Jaya Rautela