श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत-Newsnetra
फिल्म स्टार रजनीकांत आज शुक्रवार दोपहर बाद सड़क मार्ग से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। अपराह्न डेढ़ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की उसके पश्चात बदरीनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने फिल्म स्टार को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की
इस अवसर पर सुपर स्टार ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव हेतु प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम आते है। बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जायेंगे।
![श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत-Newsnetra 4 img 20240531 wa01163646087334382880532](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240531-wa01163646087334382880532-577x694.jpg)
बदरीनाथ में इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे।
1950 मैसूर में जन्में शिवाजीराव गायकवाड़ ने किशोरावस्था से हिंदी एवं तमिल फिल्मों में भाग्य आजमाया एक के बाद एक फिल्में सुपर हिट हुई और उन्होंने शिवाजीराव से रजनीकांत बनने तक का सफर तय कर लिया। 150 से अधिक तमिल एवं हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुके रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के लेजेंड कहलाते है।
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/11/WEBSITE-AD.jpg)
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/11/WEBSITE-AD.jpg)
![श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत-Newsnetra 5 img 20240531 wa01157342195126773935120](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240531-wa01157342195126773935120-580x694.jpg)