टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 110 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी-Nesnetra
श्रीदेव सुमन मंच उत्तरकाशी के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 110 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
हनुमान चौक स्थित श्रीदेव सुमन जी के मूर्ति स्थल पर मंच के अध्यक्ष नागेंद्र थपलियाल , पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं अष्टादश महापुराण समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण मनोज गुसाईं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात मंच के पदाधिकारियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर पुष्पमालायें एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र दत्त थपलियाल ,सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, वरिष्ठ सलाहकार प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष’, प्रचार सचिव प्रताप सिंह पोखरियाल “पर्यावरण प्रेमी”, वरिष्ठ सदस्य उमेश प्रसाद बहुगुणा, सांस्कृतिक सचिव गिरीश खण्डूडी़ , रविन्द्र नौटियाल , श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महन्त अजय पुरी , व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान , पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बिष्णुपाल रावत , पूर्व कर्मचारी -शिक्षक नेता प्रेम सिंह पंवार, नत्थी सिंह रावत , विरेन्द्र वत्रा, पवित्रा लीला बाल बाटिका के प्रबंधक अजय बडोला, सरस्वती विद्या मंदिर इ० का० ज्योतिपुरम के प्रधानाचार्य उनियाल जी पंवार जी,थलवाल जी, धवन जी, सत्या पंवार , इन्द्रेश उप्पल, संजय , सुरेश उप्पल, दिनेश भट्ट ,श्रीमती ऊषा भट्ट, अनीता राणा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर पवित्रा लीला बाल बाटिका के छात्रों ने सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को अनेक लोगों ने सम्बोधित किया और कहा कि ऐसे महापुरुष के त्याग एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने श्रीदेव सुमन मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र नौटियाल ने किया ।