नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार-Newsnetra


देहरादून पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी रज्जन द्विवेदी (26) को लखनऊ से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया। 14 दिसंबर 2024 को लापता हुई युवती की शिकायत पर विकासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपी का पता लगाकर लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। आरोपी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है।