ऋषिकेश में नहाने के दौरान गंगा में डूबे पर्यटक का शव बरामद-Newsnetra
कुछ दिन पहले लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूबे नोएडा के पर्यटक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि कुछ दिन पहले लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 पर्यटकों का दल घूमने के लिए आया था। जिसमें 6 पर्यटक गंगा में डूब गए थे। चार पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया था। जबकि दो पर्यटक गंगा में डूबने की वजह से लापता चल रहे थे। जिनमें से एक पर्यटक नोएडा निवासी छात्र साहिल कुमार का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। साहिल का शव एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। परिजनों ने साहिल के शव की शिनाख्त कर ली है। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही साहिल के साथ गंगा में डूबने वाली बैंक कर्मचारी नेहा का अभी भी कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ उसके लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा बीते रोज माला कुंठी में डूबे संजय थापा और उनके पुत्र आशीष थापा की तलाश भी गंगा में की जा रही है।