आठवें योग वार्षिकोत्सव का दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डॉ बिपिन जोशी और निदेशक डील (DRDO) एल. सी. मंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ-Newsnetra
डील में निरंतर निःशुल्क योग क्लास संचालित की जा रही है। आज आठवें योग वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डॉ बिपिन जोशी, निदेशक डील(D.R.D.O.) एल. सी. मंगल, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ जोशी ने कहा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने का संकल्प योग और ध्यान को जीवन का अंग बनाकर ही पूर्ण किया जा सकता है उन्होने कहा आंतरिक शांति से ही बाह्य शांति संभव है, विश्व में बढ़ते युद्धों,अलगाहवाद, आतंकवाद आदि को रोकने के लिए योग और ध्यान सबसे प्रभावी हथियार बन सकता है उन्होने 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अभी से जोर शोर से जुड़ने का आह्वान किया।
निदेशक डील एल. सी. मंगल ने शाल उड़ाकर जोशी का डील सभागार में स्वागत अभिनंदन किया ओर योग को सही तरीके से जीवन जीने का सबसे बड़ा माध्यम बताया साथ ही 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा की, भारतीय योग संस्थान से जुड़े साधकों ने योग आसनों, ध्यान के सुंदर प्रदर्शन के साथ साथ सरस्वती बंदना, योग गीत आदि का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन के बरिष्ठ इंजीनियर प्रशांत बहुगुणा, श्रीमती सुषमा मंगल, श्रीमती सरिता यादव, कार्यक्रम संयोजक डॉ त्रिलोक सैनी, भारतीय योग संस्थान जिला प्रधान सुधीर वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।