चीन से आई कॉल को इंटरनेट के माध्यम से विदेशो में डाइवर्ट करने वाला मास्टरमाइंड चढ़ा हत्थे-Newsnetra
देहरादून: बांदा जेल अधीक्षक को विदेशी नम्बर से एक्सचेन्ज कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिलवाने वाले कॉल एक्सचेंज के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पकड़ा गया आरोपी स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलता था तथा विदेशी कॉल डायवर्ट करने के एवज् में विदेशी कंपनियों से पैसे लेता था। पकड़े गए आरोपों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया कि 29मार्च2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कारागार के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को देहरादून के लैण्डलाईन नम्बर से उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसके चलते जांच पड़ताल में पता चला कि नम्बर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर है।वही पुलिस ने पता लगाया कि कंपनी का मालिक देहरादून का रहने वाला है। जिसके चलते यह प्रकरण की उत्तराखंड एसटीएफ को भी जानकारी दी गई थी। एसटीएफ ने इस पर कारण का खुलासा करते हुए आरोपी अनुराग गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता निवासी संगम बिहार जीएमएस रोड़ थाना बसंत बिहार हाल निवासी प्रिय लोक कालोनी सेवला कला थाना पटेल नगर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। बताया गया है कि इससे पूर्व भी आरोपी गैर राज्यों में कई बार जेल जा चुका है। पकड़े गया आरोपी से दो लैपटाप, दो सर्वर, दो सीपीयू, एक मोनिटर, दो मीडिया कन्वर्टर, एक लाईन स्विच, तीन माडम, प्रिंटर तथा एक मोबाईल फोन बरामद हुवे। पूछताछ में आरोपी से पता चला कि विदेश से प्राप्त वीओआईपी काल को लैण्डलाइन / मोबाईल नम्बर पर रूट कराता था। आरोपी ने वर्ष 2015 में चायना टेलीकाम कम्पनी जो चायना में स्थित है उसमें वेल्यू एडिट सर्विस का कार्य किया गया था।जहां से उसकी जान पहचान एमेंडा नामक महिला से हुई थी जो स्नो फ्लाई आनलाईन कम्पनी को संचालित करती थी। आरोपी ने इन्टरनेट के माध्यम से इंटरनेशनल काल को लोकल काल में परिवर्तित कर इण्डिया एंव अन्य विदेशी स्थानों पर भेजता था। इसी काल के माध्यम से आरोपी ने उत्तर प्रदेश के बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दिलवाई थी। जिसके चलते एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।