जिला मुख्यालय मे खुलेआम भरस्टाचार की भेंट चढ़ रहा जनहित का बजट और जिला प्रसाशन मुख्य दर्शक बना हुआ है-Newsnetra
बडेथी – मनेरा बाईपास सालों बाद तो इस मार्ग का डामरीकरण किया गया जिसकी लागत लगभग ढ़ाई करोड़ है कार्य ऐसा हुआ की दूसरे महीने मे ही उखड़ने लगा।मानसून मे कठिन परीक्षा से गुजरने तक का इंतजार नहीं कर पाया यह कार्य।
इतनी घटिया गुणवत्ता से कार्य ज़ब मुख्यालय मे यह विभाग कर रहा है तो दूरस्थ छेत्र मे बेहतर कार्य अच्छी गुणवत्ता की उम्मीद रखना सरासर बेवकूफी होगी।


मे सोशल मिडिया के माध्यम से माननीय विधायक गंगोत्री विधानसभा एवं जिलाधिकारी जी से निवेदन करूंगा उक्त कार्य की उच्च स्तरीय जाँच कमेटी गठित की जाए एवं लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारीयों वा ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भरस्टाचार मुक्त भारत के स्वप्न को pwd विभाग के यह लापरवाह अफसर एवं ठेकेदार जिला मुख्यालय के नजदीक से खुली चुनौती दे रहे है……..
कार्यवाही ऐसी हो की पुरे जिले के समस्त निर्माण विभाग एवं ठेकेदारो हेतु नजीर बने