Dehradun शहर के इस रूट पर 24 अप्रैल तक लगेगा जाम, देख लें Traffic Plan-Newsnetra
शिमला बाईपास से मेहूंवाला रोड के बीच ड्रेनेज लाइन का कार्य शुरू, लोगों को झेलनी पड़ेगी ट्रैफिक की परेशानी
देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शिमला बाईपास से मेहूंवाला रोड के बीच ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 18 अप्रैल से शुरू हो गया है, जो 24 अप्रैल तक चलेगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशानुसार यह कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इस कार्य के कारण आम जनता को ट्रैफिक संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जनता के लिए बना सिरदर्द
ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का यह कार्य स्थानीय निवासियों और दैनिक यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गया है। कार्य के चलते यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ट्रैफिक जाम और मार्ग अवरोधन की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो 18 अप्रैल सुबह 7 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन प्लान इस प्रकार है:
नयागांव से आने वाला ट्रैफिक सेवलाकला कट होते हुए अल्का डेरी से सेंटज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सेंटज्यूड चौक से शिमला बाईपास की ओर जाने वाला ट्रैफिक अपोजिट साइड से नयागांव रोड की ओर भेजा जाएगा।
सेंटज्यूड चौक से कमला पैलेस की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सेंटज्यूड चौक से अल्का डेरी की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा। ऐसे वाहनों को सेवलाकला रोड होते हुए भेजा जाएगा।
अल्का डेरी पर यदि ट्रैफिक दबाव बढ़ता है, तो कमला पैलेस से सेंटज्यूड चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पटेलनगर मंडी की ओर आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा।
डायवर्जन बैरियर प्वाइंट्स:
सेंटज्यूड चौक
अल्का डेरी
सेंवलाकला रोड कट
कमला पैलेस तिराहा
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि में संबंधित मार्गों से बचकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।