उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित-Newsnetra
तृतीय उत्कृष्ट सम्मान समारोह वेद उनियाल विचार मंच के तत्वाधान से दिनांक 11-08-2024 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित है*
देहरादून दिनांक 07-08-2024 : वेद उनियाल विचार मंच के तत्वाधान से तृतीय उत्कृष्ट सम्मान समारोह – 2024 दिनांक 11-08-2024 रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में किया जाना है। जिसमें अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया जाना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त श्री योगेश भट्ट जी, व कार्यक्रम की अध्यकता समाजसेवी श्री सुभाष शर्मा जी है। कार्यक्रम में राज्य की प्रतिष्ठित व्यक्ति जो सामाजिक व जनसरकारों से जुड़े लोग है।