बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ राजधानी में गरजें हजारों गौरव सैनानी पूर्व सैनिक-Newsnetra
**************************
आज बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व मंदिरों पर हमले के खिलाफ जहां सामाजिक संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं गौरव सैनानी एसोसिएशन के हजारों गौरव सैनानी पूर्व सैनिक पूर्व अर्द्धसैनिक व वीर नारियां सैनिक आश्रित परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सैनिक एकता का परिचय देते हुए एक अनुशासित ढंग से परेड ग्राउंड से रैली निकालकर समाज में एक संदेश दिया। और बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जोश भरे नारे लगाए। गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड आज केवल पूर्व सैनिकों के हितों की लड़ाई नहीं लड़ रहा बल्कि समाज के हर उस आंदोलन में शामिल हैं जहां पर प्रदेश और देश का भला हो समाज का भला हो। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि आज हमारे हजारों गौरव सैनानी रैली में थे और हमने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के महामहिम राष्ट्रपति व भारत के प्रधानमंत्री जी को देहरादून जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। हमारे गौरव सैनानी पूर्व सैनिक समाज के हर आंदोलन का हिस्सा बनेंगे जहां पर बात देश के हिन्दुओं की हो बात धर्म की हो और उत्तराखंड की एकता अखंडता की हो हम सभी ने पहले देश सेवा की है आज हम समाज में भी सेवा के लिए तत्पर है।आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड प्रदेश में सबसे सक्रिय और बड़ा संगठन बनके उभरता जा रहा है जिसका कारण हमारा गैर-राजनीतिक होकर चलना है जहां भी गलत होगा हम आवाज उठायेंगे हम किसी के दबाव में नहीं आयेंगे।आज बांग्लादेश के खिलाफ जन आंदोलन की हमने जो अपील की थी उसमें गौरव सैनानियों ने हजारों की संख्या में आकर सैनिक एकता का बहुत बड़ा संदेश दिया है।हम सभी का धन्यवाद करते हैं हम भारत सरकार से जल्द से जल्द बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर संज्ञान लेने की मांग करते हैं।
जय हिन्द जय भारत जय 🇮🇳
गिरीश जोशी
सचिव
गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड