हरिद्वार में ट्रैफिक प्लान जारी, 12 से 16 अप्रैल तक इन वाहनों की एंट्री रहेगी बैन-Newsnetra
बैसाखी स्नान पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 12 अप्रैल की रात 12 बजे से 16 अप्रैल तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात सुचारू रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली मेरठ और अन्य शहरों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।
बैसाखी स्नान पर्व एवं सद्भावना सम्मेलन के अवसर पर हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं एवं वाहनों की संभावित भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने विस्तृत यातायात प्लान जारी किया है।
पर्व की भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने और शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए योजना तैयार की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन लागू करने की भी तैयारी की है। 12 अप्रैल की रात 12 बजे से लेकर 16 अप्रैल तक हरिद्वार शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
यातायात नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन योजना
भीड़ बढ़ने पर भारी वाहनों को हरिद्वार बार्डर पर ही रोका जाएगा
नगलाइमरती से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग/होर्डिंग क्षेत्र की ओर भेजा जाएगा।
चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट (निकासी) मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
चंडीचौक पर दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वनवे व्यवस्था लागू होगी।
टोल प्लाजा से एक्जिट पर भीड़ होने पर नहर पटरी का प्रयोग निकासी के लिए किया जाएगा।
देहरादून/ऋषिकेश जाने वाली निजी बसों को मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।

