News Netra Media House Pauri जगमोहन डांगी
कल्जीखाल विकासखंड के बौंसाल तथा अपने गांव सीरौं में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी की भी मौजूदगी रही। इस मौके पर गढ़वाल सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करवाना है। जिसको देखते हुए जिले की हर एक न्याय पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ तथा स्वास्थ्य लाभ के अलावा विभिन्न विभागों में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। इस दौरान आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलवाई गई इस दौरान प्रधानमंत्री आवास और पीएम उज्जला गैस योजना का लाभ पाने वाले महिलाओं के साथ सांसद गढ़वाल ने संवाद कार्यक्रम तहत जन संवाद किया ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के सामने कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग भी रखी
उन्होंने कहा कि उन्हें रोज धूल मिट्टी खानी पढ़ती है। विधायक राजकुमार पोरी ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों से तत्काल सांसदं जी के गांव की सड़क का डामरीकारण के लिए प्रकालंन बनाकर शासन को प्रेषित करने का कहा इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्रा तथा सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगराण, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल,तीनो विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र बिष्ट,मनोज नैथानी,राकेश मोहन सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
वही जिला परियोजना अधिकारी संजीव कुमार रॉय ,कृषि अधिकारी अश्वनी गौतम,खंड विकास अधिकारी जगदीश चंद्र लखेड़ा,युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी दिनेश नेगी महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती संतोषी देवी,बाल विकास अधिकारी कल्जीखाल सहित आगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्री की भी उपस्थिति दर्ज रही कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलाण ने किया