ट्वेल्थ फाउंडेशन गर्ल्स टीम ने किया ड्रीमर्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा-Newsnetra
देहरादून : तीन दिवसीय फुटबॉल ड्रीमर्स स्पोर्ट लीग प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में ड्रीमर्स की लड़कियों का दबदबा रहा।तीन दिवसीय ड्रीमर्स स्पोर्ट लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का पवेलियन ग्राउंड में आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में ड्रीमर्स के छात्र एवं छात्राओं की 24 टीमों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को हुए फाइनल मैच में लड़कियों की टुवेल्थ फाउंडेशन टीम ने विपक्षीय एनडीए की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। वही टुवेल्थ फाउंडेशन और एनडीए फाइनल में काफी रोमांचक मैच हुआ। फुटबॉल के इस फाइनल मैच में 3-2 से एनडीए को पछाड़ा।फाइनल मैच में उसे वक्त रोमांच बढ़ गया था जब मुकाबला पेनल्टी तक पहुंच गया था। टुवेल्थ फाउंडेशन गर्ल्स की टीम ने फाइनल मैच में उसे वक्त सनसनी फैला दी थी जब टीम की कप्तान कृति शाह ने दो गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़ा दी थी। वही दून डिफेंस ड्रीमर्स के डायरेक्टर हरिओम चौधरी एवं अंकित तनेजा ने विजेता टीम को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की। हरिओम चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए खेल भी उनके भविष्य का अहम हिस्सा है। इस दौरान तीन दिन से फुटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक हरितोष नौटियाल, सौरभ झा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।