Crime News: सुपारी लेकर गलती से दूसरे पर फायर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में किशोर भी शामिल-Newsnetra
लेसुपारी लेकर गलती से दूसरे पर फायर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों में किशोर भी शामिल, 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद
सुपारी देने वाले और टपकाने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस से की साझा
हरिद्वार। किसी के टपकाने की सुपारी लेकर गलती से दूसरे पर फॉयर कर जान से मारने का प्रयास करने वाले बाइक सवार दो आरोपियों को मंगलौर पुलिस ने दबोचा है, जिनमें एक किशोर शामिल है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिसिया पूछताछ में दबोचे गये आरोपी ने खुलासा किया कि उनको किसी अन्य व्यक्ति को टपकाने की सुपारी मिली थी, लेकिन व्यक्ति की सही पहचान ना हो पाने की वजह से गलती से उन्होंने दूसरे व्यक्ति पर फॉयर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जबकि किशोर को किशोर कोर्ट में पेश करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की गयी है। आरोपी ने पुलिस को सुपारी देने वाले तथा जान से मारने वाले व्यक्ति की जानकारी साझा की है। पुलिस मिली जानकारी की सच्चाई का पता लगाने के लिए पूरे मामले की जांच कर रही हैं, वहीं आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि धार्मवीर पुत्र हुकम निवासी ग्राम आमखेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार ने 05 फरवरी 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसको जाने से मारने की नीयत से फॉयर कर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए बदमाशों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। पुलिस को लोगों से पूछताछ के दौरान बदमाशों के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगने पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।
पुलिस तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम को बाइक सवार दो को क्षेत्र से दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस टीम द्वारा दबोचे गये आरोपियों में एक किशोर निकला। एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अंकुश ऊर्फ रांझा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मुण्डलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उनको किसी अन्य व्यक्ति को जान से मारने की सुपारी दी गयी थी। लेकिन जिस व्यक्ति की सुपारी मिली थी उसकी सही पहचान ना होने के कारण गलती से उन्होंने धार्मवीर पर फायर कर दिया। आरोपी ने पुलिस से सुपारी मामले में सुपारी देने और जान से मारने वाले व्यक्ति की जानकारी साझा की है। जिसके बाद पुलिस मामले की सच्चाई की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
साथ ही आरोपी के अपराधिक इतिहास को टटोला जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस वहीं किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, उपनिरीक्षक भगतदास, कानि. अर्जुन चैहान, किशनदेव राणा, विनोद बर्थवाल, और राजेश देवरानी शामिल रहे।