देहरादून से संवाददाता रितिका पयाल राणा : देहरादून स्थित डीएवी कॉलेज के ज़ूलोजी डिपार्टमेंट के बैक साईड वाली दीवार जो कि मानसिंगवाला रोड पर स्थित 19 अक्टूबर रात 8:30 बजे दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई थी.
साथ ही उसके भाई गंभीर रूप से घायल हुए जिस पर छात्रों ने थाना डालन वाला,दे.दून क्षेत्र में कालेज डीएवी कालेज प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तथा न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शन छात्रों ने आज देवी कॉलेज रोड करनपुर स्थित एक BSNL बीएसएनल टावर पर दो छात्र नेता एक का नाम सिद्धार्थ और NSUI एनएसयूआई ग्रुप से एवं दूसरे छात्र नेता का नाम करण नेगी ARIYAN groups दोनों दोपहर 2:00 बजे टावर पर चढ़ गए छात्र नेताओं का कहना है कि डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून
वही इस दौरान मौजूद थाना डालने वाला की पुलिस फोर्स एवं अग्निशमन कर्मचारी की गाड़ी सहित पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए की दीवार गिरने की लापरवाही पर एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए और मृतक लड़की के परिवार को न न्याय मिलने पर ही तभी हम अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे.