Uttarakhand IAS Transfer List 2024 : उत्तराखंड शासन ने छह आईएएस अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल, आदेश जारी
धामी सरकार ने देर रात 6 आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देर रात कार्मिक विभाग ने यह आदेश किए हैं जिसके तहत सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकॉल हटाकर अब कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है,
वही दीपेंद्र कुमार चौधरी से कृषि व कृषक कल्याण हटाकर सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल का दायित्व दिया गया है। अपर सचिव विनीत कुमार को निदेशक आईटीडीए और निदेशक यूसैक बनाया है,
जबकि अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से निदेशक उद्यान हटा कर दीप्ति सिंह को यह नई जिम्मेदारी दी गई है।