Uttarakhand News : तेज रफ्तार कार पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी, तीन युवतियों समेत पांच घायल-Newsnetra
जनपद देहरादून- चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास पर्यटकों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया 04 लोगों का रेस्क्यू।*
आज दिनाँक 27 दिसम्बर 2024 को एक स्थानीय कॉलर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि लोखंडी मीनार क्षेत्र में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी है।
उक्त सूचना पर पोस्ट चकराता से अपर उपनिरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त घटना में तहसील चकराता से 20 किलोमीटर आगे लोखंडी मीनार क्षेत्र में एक सफेद रंग की मारूती कार पाले पर फिसलने से अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 05 लोग सवार थे जो देहरादून से घूमने आये हुए थे।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राजस्व पुलिस, तहसील प्रशासन चकराता व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कार में सवार पांच लोगों (03 पुरुष, 02 महिला) को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जहाँ से 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चकराता भिजवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान 01 युवक की मृत्यु हो गयी है।