Uttarakhand News: युवती के अश्लील वीडियो वायरल,आरोपी गिरफ्तार, गुमशुदा युवती बरामद-Newsnetra
थाना पैठाणी पुलिस ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त पैठाणी में बारबर का कार्य करता था।
![Uttarakhand News: युवती के अश्लील वीडियो वायरल,आरोपी गिरफ्तार, गुमशुदा युवती बरामद-Newsnetra 4 images 42416764128255166336](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2024/11/images-42416764128255166336.jpg)
जानकारी के मुताबिक थाना पैठाणी में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण जीत सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी साली घर से बिना बताए कहीं चली गयी है। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा युवती को कोटद्वार से सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी कुछ अश्लील फोटो व वीडियो शाहनवाज मिर्जा के फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं।जिस कारण वह बदनामी व डर के कारण घर से भाग गयी थी।
पुलिस द्वारा थाना पैठाणी में बीएनएस की धारा 140(3)/77 व 67 आईटी एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त शाहनवाज पुत्र दिलशाद निवासी टांडा माईदास थाना नगीना जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।