Uttarakhand News : उत्तरकाशी में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण, एक की मौत 8 घायल, देखिए VIDEO-Newsnetra


उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से 01 व्यक्ति की मृत्यू हुई है तथा आठ व्यक्ति घायल हुए हैं। घटनास्थल से निकालकर 06 घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्षिल ले जाया गया है जबकि 02 घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमों को तत्काल मौके पर पहॅॅुंचने के निर्देश दिए थे। जिला मुख्यालय से पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व विभाग व आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी टीमों ने मौके पर पहॅुचकर रेस्क्यू अभियान को संचालित किया। इस अभियान के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही भटवाड़ी एवं हर्षिल से एंबुलेंस वाहन एवं मेडीकल टीमों को घटना स्थल पर भेजा गया था।
बताया गया है कि वनाग्नि तथा बिजली की एचटी लाईन टूटने के साथ ही पहाड़ी से दोपहर में पत्थरों के गिरने के कारण यह हादसा हुआ था।