उत्तरकाशी : खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आई छात्रा टोंस नदी में बही प्रशासन की टीम खोज बचाव अभियान-Newsnetra


उत्तरकाशी : खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आई छात्रा टोंस नदी में बही प्रशासन की टीम खोज बचाव अभियान में जुटी तहसील मोरी के राजकीय इंटर कालेज में अपने विद्यालय जखोल की तरफ से खेल अभियान में प्रतिभाग करने पहुंची थी छात्रा खेल के दोरान पानी पीने को गयी थी टोंस नदी किनारे पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गयी खोज अभियान जारी है
