News Netra. Media House
साल के पहले ही दिन लोग बेबस नजर आये। नए कानून के विरोध में सोमवार को रोडवेज बस चालकों ने हड़ताल कर दी है। नये कानून का जमकर विरोध हो रहा है। News Netra. Media House मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर है कि हड़ताल का असर राज्य मुख्यालय के साथ ही रामनगर, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में भी देखने को मिल रहा है। नतीजतन, यात्रियों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। News Netra. Media House
विदित हो कि हिट एंड रन केस के नए प्रावधान को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की ओर से लागू नए प्रावधान को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। इसका विरोध शुरू होने के साथ ही तेज भी होने लगा है। मांग तेज होने लगी है कि इस प्रस्तावित कानून पर पुनः विचार किया जाये। News Netra. Media House
मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने वाहन से दुर्घटना होने पर चालक को 10 वर्ष का करावास और पांच लाख अर्थदंड वसूलने के नए प्रावधान के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन कांग्रेस ने तीन दिनी देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है। News Netra. Media House महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने भी सोमवार से होने वाली हड़ताल को समर्थन दिया है। इधर से उधर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। News Netra. Media House