रायपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान: 43 मकान मालिकों पर ₹4.30 लाख जुर्माना, 8 संदिग्ध थाने में पूछताछ-Newsnetra
थाना रायपुर


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो तथा संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो तथा संदिग्धों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक: 30-08-25 को रायपुर क्षेत्रान्तर्गत चूना भट्टा तथा अधोईवाला में पुलिस तथा पीएसी बल की संयुक्त टीम द्वारा बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ने कराने वाले 43 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर कुल 04 लाख 30 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान 08 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ करते हुए उनके विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।