उत्तरकाशी रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने स्वयंसेवियों ने रैली निकालकर चलाया स्वच्छता अभियान-Newsnetra
रिपोर्ट – महावीर सिंह राणा
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता पखवाड़े 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के तहत आज दिनांक 28 सितंबर को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने स्वच्छता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया। स्वयंसेवियों द्वारा उत्तरकाशी नगर, विश्वनाथ चौक तथा महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित किया गया।
सभी स्वयंसेवियों ने कुल 80किलो प्लास्टिक एकत्रित किया। तत्पश्चात भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा ऋचा बधानी ने सभी स्वयंसेवियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का काम से काम उपयोग करने को कहा तथा अपने घर एवं आसपास भी स्वच्छता रखने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी डा परदेव सिंह ने प्लास्टिक तथा गंदगी से होने वाली गंभीर बीमारियों से अवगत कराया। प्राचार्य प्रो पंकज पंत ने सभी स्वयंसेवियों का इस स्वच्छता अभियान हेतु प्रोत्साहन करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं तथा समाज की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए तभी हमारा राष्ट्र महात्मा गांधी के स्वच्छता ही सेवा के सपने को साकार कर पाएगा। कार्यक्रम में स्वंयसेवी रोहित, हिमांशु, गुलशन, अमरेश, बॉबी, अवंतिका, नेहा आदि सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।