मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्ता से लगातार दूर रहकर कुंठित विपक्ष हताशा में, धार्मिक, क्षेत्रीय एवं जातीय भावनाएं भड़काकर प्रदेश में अशांति एवं वे वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारे रहते, ऐसे प्रयास किसी कीमत पर सफल नहीं होंगे। पार्टी का प्रत्येक कार्यकता राज्य के सम्मान और सुरक्षा करने के लिए एकजुट खड़ा है। हम अखंड हैं और अडिग हैं, उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए। विकसित राज्य की इस यात्रा के हम सभी सहयात्री हैं और लक्ष्य प्राप्ति तक यह रुकने वाली नहीं है। उन्होंने विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अब हम योजना बनाने से लेकर शिलान्यास और लोकार्पण भी करते हैं।
राम नवमी और पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय मे आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे उन्होंने पार्टी के सभी महापुरुषों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी को नमन करते हुए कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। हमारे प्रयासों का प्रतिफल है कि अत्यंत गर्व के साथ 500 वर्ष के बाद हम राम नवमी का पर्व अयोध्या में प्रभु श्री रामजन्मभूमि मंदिर में भी मना रहे हैं। हम राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर काम करने वाली पार्टी है। यही वजह है कि पार्टी के पथ प्रदर्शकों के बताए रास्ते पर चलते हुए देश में अनेकों ऐतिहासिक कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने किए है। चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो, तीन तलाक समाप्त करना हो, श्री राम मंदिर निर्माण हो। इसी तरह समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकारों ने किया, अटल आयुष्मान योजना से, गरीब कल्याण अन्न योजना से, करोना में सबको टीका लगाकर, आवास, बिजली, पानी, गैस सिलेंडर आदि की सुविधा देकर।
धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बनने के साथ हमारी सरकारों ने शानदार शासन दिया है। यही वजह है कि केंद्र में तीसरी बार के अतिरिक्त राज्यों में भी बार बार हमे जनता मौका दे रही है।

