सरकारी अस्पताल में दर्द से कराहती रही महिला, पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल देखे Video- Newsnetra
सरकारी अस्पताल में दर्द से कराहती रही महिला! प्रतापनगर,टिहरी के CHC चौड़ का वीडियो हुआ वायरल पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था की फिर खुली पोल..
टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के सीएचसी चौंड में बीते शनिवार देर रात इलाज को पहुंची महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे इलाज नहीं मिला। महिला के पति ने दर्द से कराहती महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अस्पताल स्टाफ की लापरवाही पर सवाल उठाए।ग्राम कंडियाल गाँव निवासी महिपाल सिंह कंडियाल बीती रात को सीएचसी चौंड में पेट दर्द से कराह रही पत्नी दरबा देवी (31) को लेकर पहुंचे। अस्पताल में लगातार दो घंटे तक डाक्टर व स्टाफ का इंतजार करने सहित मदद को चिल्लाते रहे, लेकिन कोई अस्पताल में महिला को देखने नहीं आया। एमओआईसी डॉ. कुलभूषण त्यागी का कहना है कि रात्रि ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर और दो स्टाफ नर्स का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

