मातृशक्ति और ग्राम विकास: ब्रह्मकमल फाउंडेशन की पहाड़ी उत्पादन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की पहल-Newsnetra
मिलिए ब्रांड एम्बेसडर स्वयं सहायता समूह से…..
ब्रह्मकमल फाउंडेशन के तहत उन मातृशक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हैं जो अपनी जमीन और अपने आसमाँ को खोज रही हैं डॉक्टर सुनीता विद्यार्थी का कहना है कि हमें इन बहनो की ताकत बनना हैं इनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है.
पहाड़ों का Natural Honey की विदेशों में खूब डिमांड हैं उसे export करने में मदद मिलेगी उसकी ब्रांडिंग हम कर रहे हैं.
पहाड़ी उत्पादन बेहतर से बेहतर किया जा सके उसके लिए ब्रह्मकमल फाउंडेशन फाउंडर डॉक्टर विद्यार्थी प्रयासरत हैं. Vocalforlocal मिशन के अंतर्गत ब्रह्मकमल फाउंडेशन कई तकनीकी प्रोजेक्ट्स में सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए ग्राम इन्नोवेशन पर कार्य कर रहे है.
डॉक्टर विद्यार्थी ने प्रत्येक स्टॉल पर बहनो से मुलाकात की उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की ब्रांडिंग की.
डॉ विद्यार्थी ने उनके साथ मिलकर उनकी समस्याओं का अवलोकन किया तथा उनकी समस्याओं को मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी तक पहुंचाने का प्रयास किया.
एक साथ सभी मेले का आयोजन होने से outlets पर खरीदारी कम हो रही हैं, जिसकी आगामी आयोजन में खासा जिम्मेदारी के साथ ध्यान रखने की आवश्यकता है.