लोकसभा चुनाव 2024 हेतु कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में युवा न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया- Newsnetra
उत्तराखण्ड प्रदेश में गतिमान लोकसभा चुनाव 2024 हेतु युवा कांग्रेस के जिला देहरादून के अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में युवा न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस के साथियों ने बढ चढ कर भाग लिया।
इस दौरान मोहित मेहता मोनी ने कहा कि लोकसभा 2024 प्रदेश में गतिमान है और प्रदेश में मौजुदा भाजपा सरकार किस मुहं से जनता से वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं, जिस भाजपा के मुहं से युवाओं के भविष्य के लिए झूठ ही निकला हो। मोनी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व चुनावी जुमलेबाजी कर प्रदेश के युवाओं को बडे बडे सपने तो दिखा देता है लेकिन स्वंय का होमवर्क पूरा नही करता। मोहित मेहता मोनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की धांधली जैसी घटनाओं ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया हैं, भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के सपने दिखाने के बाद युवाओं को अन्त में निराश होना पडता है, और प्रदेश का युवा पलायन के लिए मजबूर हो रहा है। मोनी ने कहा कि युवा कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में जनता एवं युवाओं के बीच जाकर भाजपा के झूठ का पर्दाफास करेगी तथा कांग्रेस के पॉचों उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।
कार्यक्रम में माननीय प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान जी, रितेश छेत्री , रोबिन त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष विनित भट्ट बंटू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी जी, मीडिया प्रभारी देवेश उनियाल, सह मीडिया प्रभारी अमनदीप बत्रा, फारुक राव,पियूष जोशी,विधान सभा अध्यक्ष कार्तिक बिरला, शुभम चौहान, अंकित थापा,अभिषेक मेहता,अरशद ,शहजाद,अमित, हिमांशू रावत,सलमान आदि युवा साथी भरी संखिया में मोजूद रहे.