Land For Jobs Scam :ED ने 10 घंटे में Lalu Yadav से पूछे 70 सवाल :
लैंड फॉर जॉब मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने लालू से करीब 70 सवाल किए. हर सवाल का जवाब देने में लालू को तकरीबन डेढ़ से दो मिनट लगे,
ईडी ने लालू से पूछा- नौकरी देने के बदले कितने लोगों से जमीन ली? इससे एक दिन पहले ED ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी. ED ने तेजस्वी यादव को 19 जनवरी को समन भेजा था. और 30 जनवरी को पटना स्थित ED के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था.
Land For Jobs Scam : ED ने 10 घंटे में लालू यादव से क्या पूछा ?
आजतक से जुड़े शशि भूषण कुमार की खबर के मुताबिक, ED ने 29 जनवरी को लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. उन्हें सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित ED के कार्यालय में बुलाया और रात करीब 9 बजे बाहर जाने दिया गया. RJD ने ED दफ्तर से निकलते लालू का वीडियो शेयर किया है।
सूत्रों के मुताबिक, ED ने लालू से 70 से ज्यादा सवाल किए. हर सवाल का जवाब देने में लालू को तकरीबन डेढ़ से दो मिनट का समय लगा. ED ने लालू से पूछा कि नौकरी देने के बदले कितने लोगों से जमीन ली? पटना में मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में फ्लैटों की खरीद और बिक्री को लेकर सवाल पूछा.
पटना में ली गई 1 लाख, 5 हजार 292 वर्गफीट जमीन के बारे में सवाल किए गए. दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की प्रॉपर्टी और मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्रा. लि. को बेची गई जमीन के बारे में भी सवाल पूछे गए, इस फर्म को जमीन बेचने वाले लालू यादव के दो भतीजों को रेलवे में नौकरी दी गई थी. अभ्यर्थियों से ‘चार प्लॉट सिर्फ 7.5 लाख रुपए में खरीदे जाने’ और पूर्व CM राबड़ी देवी द्वारा ‘अबू दोजाना’ को 3.5 करोड़ में जमीन बेचे जाने को लेकर भी सवाल पूछा गया.
Land For Jobs Scam : मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है CBI
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है.
एक दिन पहले ही नीतीश ने छोड़ा साथ
लालू प्रसाद यावद से हुई पूछताछ से एक दिन पहले (28 जनवरी) ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ा है. नीतीश अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर नई सरकार बना चुके हैं और नौवीं बार सूबे के सीएम बन गए हैं. सरकार से बाहर होने के सदमे से ही RJD पूरी तरह उबर नहीं पाई है और अब ED की पूछताछ ने पार्टी को मुश्किलों में डाल दिया है.
लालू बिना सहारे के चल नहीं पाते’
लालू की सिंगापुर स्थित बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि उनकी बहन भारती के बार-बार अनुरोध के बाद भी ईडी अधिकारियों ने राजद प्रमुख के किसी भी सहायक को केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करने और उनके साथ जाने की अनुमति नहीं दी. रोहिणी ने एक्स पर लिखा, हर कोई मेरे पिता की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानता है. वह बिना सहारे के चल भी नहीं सकते. उसके बावजूद ईडी अधिकारियों ने किसी भी सहायक को अपने कार्यालय में प्रवेश करने और उसके साथ जाने की अनुमति नहीं दी. यह अमानवीय व्यवहार है. आपको और आपके मालिकों को शर्म आनी चाहिए.
Land For Jobs Scam : घोटाला क्या है….?
‘लैंड फॉर जॉब’ माने नौकरी के बदले जमीन देना. मामला 2004 से 2009 तक का है. इस दौरान 7 लोगों को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी दी गई थी. तब UPA सरकार में रेल मंत्री थे- लालू यादव. आरोप लगा कि जिनको नौकरी मिली उन्होंने बेहद कम कीमत पर अपनी जमीनें लालू यादव के परिवार वालों के नाम ट्रांसफर कर दी थीं. नौकरी पाने वाले लोगों को पहले रेलवे में सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया.
मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे इलाकों में इन्हें नियुक्त किया गया. आरोप है कि इन नियुक्तियों का कोई विज्ञापन या नोटिस तक नहीं जारी किया गया और बहुत जल्दबाजी में नियुक्तियां हुईं. आरोप ये भी है कि पश्चिम और मध्य रेलवे जोन ने कुछ उम्मीदवारों के आवेदन को बिना पते के अप्रूव कर दिया. इसके बाद जब बदले में जमीन का सौदा हो गया तो इन सभी नौकरी पाने वाले लोगों को रेगुलर कर दिया गया.
Report by – Sandhya kumari