BHEL आवासीय परिसर में दिव्यांगो के प्रति समर्पित एक मात्र संस्थान आकांक्षा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया-Newsnetra
मानव सेवा, माधव सेवा सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के क्रम में संस्कार भारती परिवार का एक ओर सार्थक प्रयास, कल मंगलवार, दिनांक 15/10/2024 को दोपहर 03:00 बजे से, BHEL आवासीय परिसर में दिव्यांगो के प्रति समर्पित एक मात्र संस्थान आकांक्षा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ वॉल पेंटिंग और प्रांगण में स्थापित झूलों का शुभारंभ
कार्यक्रम में संस्कार भारती उत्तराखण्ड प्रांत की प्रांतीय अध्यक्षया श्रीमति सविता कपूर जी (देहरादून, कैंट विधायक) मुख्य अतिथि और हमारे यशस्वी विधायक श्री आदेश चौहान जी, प्रदेश प्रवक्ता
डॉ सुनीता विद्यार्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे.
संस्थान में बच्चों द्वारा तैयार क्रॉफ्ट आईटम , मोमबत्ती, डेकोरेट दीपक और बंधन बार आदि को डिस्प्ले भी किया.