थानों रोड पर दलदली क्षेत्र में डूबा युवक, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, शव बरामद, गहरे गड्ढे में डूबा था युवक-Newsnetra
SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि थानों रोड स्थित सोडा सरोली पुल के पास एक व्यक्ति पानी में डूब गया है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचने पर टीम को ज्ञात हुआ कि घटनास्थल पर दलदली भूमि और गहरे पानी से भरे गड्ढे के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही थी। SDRF टीम द्वारा परिस्थिति का आकलन कर उपकरणों की सहायता से सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
लगातार प्रयासों के पश्चात SDRF टीम ने शव को कांटे के माध्यम से पानी से बाहर निकाल लिया। मृतक की पहचान दीपक, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी कारगी चौक, देहरादून के रूप में की गई है।





