Ankita Bhandari Nyay Yatra : अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सड़कों पर -News Netra


उत्तराखंड के बहुत चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारी ने राजधानी देहरादून में न्याय यात्रा निकालकर अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी मौजूद रहीं।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर के ज़रिये अंकिता को अब तक न्याय ना मिल पाने पर अपना विरोध जताया। कांग्रेस ने इस हत्याकांड को भाजपा की गुंडागर्दी बताया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी किसी न किसी तरीके से भाजपा से ताल्लुकात रखते हैं, इसलिए कांग्रेस ने भाजपा द्वारा आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी सरकार पर लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है क़ि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस इसी प्रकार सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।