श्री हेमकुंड साहिब आस्था पथ से बर्फ हटाने के लिए सेना की टीम पहुंची गोविंद घाट-Newsnetra
जोशीमठ : श्री हेमकुंड साहिब-लोकपाल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए सेना का दल शनिवार को गोविंदघाट पहुंच गया है। रविवार को प्रातः गुरुद्वारा श्री गोविंदघाट मे अरदास के बाद दल घांघरिया प्रस्थान करेगा। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खुलने हैं, कपाट खुलने से पूर्व प्रति वर्ष सेना द्वारा मार्ग से बर्फ हटाने का चुनौती पूर्ण कार्य किया जाता है। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार सेना का 12 सदस्यीय दल हवलदार हरसेवक सिंह के नेतृत्व मे गोविंदघाट पहुंच गया है, रविवार को अरदास के बाद दल गोविंद धाम घांघरिया के लिए प्रस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब मार्ग पर अटलाकोटि से लेकर श्री हेमकुंड साहिब तक तीन से दस फीट तक बर्फ है।