बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके में दो दिनों तक हिंसा होती रही। हालांकि अब इस मामले के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है। बहराइच में महसी के महराजगंज क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो गई है। लेकिन गुरुवार को रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपियों ने नेपाल के ओर भागने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई है। रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज के साथ पुलिस की मुठभेड़ गुरुवार को हुई है। मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था।
इस दौरान नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब यह एनकाउंटर हुआ है।