त्रिकोणीय मुकाबले में बड़ाहट नगरपालिका : किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद ? -Newsnetra
रिपोर्ट-महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी बड़ाहट नगरपालिका अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं घर-घर जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं अब देखना है कि जनता किसको आशीर्वाद देगी वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान भी भाजपा और कांग्रेस को अध्यक्षो प्रत्याशियों को चुनौती देने के लिए पुरी तरह तैयार है. जनता का रुझान रुझान किधर है यह कहना अभी मुश्किल
भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह.चौहान का कहना है मै चुनोतियो के साथ जमीन तौर पर उत्तरा हु. नगर पालिका की जो मुख्य ज्वलंत मुद्दे है. उसे में पूरा करने की कोशिश करूंगा.लगभग-लगभग दो दशकों से नगरपालिका बड़ाहट की समस्याओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उठा रहा हु. और उन्हे सफलता भी मिलती भी दिख रही है।
नगर पालिका परिषद बाडाहाट (उत्तरकाशी) में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तरकाशी के ज्ञानसू व् गंगोरी क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान किशोर भट्ट ने कहा कि जोशियाड़ा से गंगोरी तक पर्यटन गतिविधियों के संचालन को सालभर रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी। ताकि स्थानीय लोगों को पर्यटन पर आधारित रोजगार मिल सके
जनसंपर्क अभियान के दौरान अलग अलग क्षेत्रों के लोगों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किशोर के अध्यक्ष बनने से शहर का सर्वांगीण विकास संभव है। खासकर नए वार्डों में सड़क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग जैसी सुविधाओं में बेहतर सुधार होगा। इस दौरान किशोर भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। गणेशपुर गंगोरी से जोशियाड़ा बैराज तक सीजन और ऑफसीजन में रीवर राफ्टिंग कराई जाएगी। ताकि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सके। इस दौरान किशोर भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए विकास के नाम पर मतदान की अपील की है.
Vol. वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी भी उत्तरकाशी नगर पालिका में अपना हाथ आजमा रही है. कांग्रेस भी अपने मुद्दों को लेकर उत्तरी है.नगर पालिका के जो मुख्य मुद्दे है कांग्रेस वो मुद्दों को जनता के सामने लेकर जा रही है. अब ये देखना होगा की इस त्रिकोण समीकरण में जनता किसको चुनती है.
वही किशोर भट के प्रचार में भाजपा के
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, श्रीमती शांति गोपाल रावत, सूरतराम नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार, भाजपा उपाध्यक्ष नागेंद्र चौहान सहित अनेकों भाजपा पदधिकारी सम्मिलित रहे।








