भाजपा के पांच सदस्यीय दानवे प्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया-Newsnetra
भाजपा के पांच सदस्यीय दानवे प्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। दाल के प्रभाविती से मुलाकात की और विस्थिति का जायजा लिया। डाननेखनीय है कि भाजपा संगठनद्वारा आपता के कारण हुई क्षति के आंकलन एवं राहत कार्यों में सहयोग हेतु आपदा प्रभावित जनपदों के लिए जिलावार समितिका पठन किया था।
प्रयाग जिला हेतुं भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्वाची टीम का गठन किया गया था। टीम में जिला प्रभारी प्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, रूद्रप्रयाग, भात सिंह चौधरी, विधायक और प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी शामिल
उक्क पांच महाचीध टीम ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों फाटा, सीतापुर सोना तक आपदा से क्षतिग्रस्त स्थान काली निरोक्षण करहर उपस्थित स्थित अधिकारियों को छतिताम्त मागों को खुलवाने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने ऊखीमठ बांध के आतर्गत चौमासी गांव जाकर भी लोगों की समस्याओं को सना, ग्रामीणों ने जताया कि केदारुराध क्षेत्र में 2013 आज 2024 की आपदा में जब गौरीकुण्ड-केदास्वाध बातें लिन्चोली, रामवाडा, भीमयली व अन्य कई स्थानों पर प्रतितास्न हो चुका है जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जीर्व प्रावियों स्थानीय लोगों की केदारनाथ से चौमाली के पैदान रास्ते से सकशल निकाला गया है। इसलिए इस मार्ग को केदाराध के वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जाए। पदाधिकारियों ने बाचा कि उक मागों को बनाने की सहमति प्रदेश के मुख्यमंत्री यहाने ही दे सुके हैं, व उक्त मार्ग पा सर्वेक्षण कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है।
पदाधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से मिलकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण समिति के सदस्यों ने दैवीय आपदा प्रान उत्पीय क्लॉक के अंतर्गत सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड एवं सोमाभी का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा प्रस्न प्रभावित से वार्ता की। चौमासी से केदारनाथ के लिए यन रहे पात्रा पैदान मार्ग की जानकारी ली और अधिक भी में किनार से प्रचर्चा की।
पदाधिकारियों ने रामपुर में आपदा से पीडित लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना व समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों, होटल स्वामियों, घोडा, इण्डीकण्डी युनियन देसी निधन एवं नीचे पोडित समाज के साथ अलग-अलग बैडकर वार्ता की जाएगी। ताकि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को निराकरण किया जा सके।